गांव में पैसे कैसे कमाएं? 11 तरीकों से कमाना सीखें

अक्सर हम यह देखते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग पैसे कमाने के लिए शहरी क्षेत्र की तरफ अपना रुख मोड़ लेते हैं। सामान्यतः ऐसा माना जाता है कि गांव में व्यवसाय अच्छे से नहीं चलता है। इसके साथ ही साथ इन क्षेत्रों में नौकरी भी प्राप्त कर पाना बहुत मुश्किल होता है। जिस वजह से लोग अच्छी शिक्षा और रोजगार के लिए शहर की और पलायन किया करते हैं। आज हम आपको बताने वाले है कि गांव में रह कर पैसे कैसे कमाएं, उन्हीं से संबंधित खास तरीकों के बारे में उल्लेख करेंगे। 

आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया पर भी चर्चा करेंगे, जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए उपयुक्त होते है। इनकी मदद से आप महीने में हजारों रुपए कमा सकते हैं और एक अच्छा जीवन व्यतीत किया जा सकता है। इस लेख को अंत तक पढ़ें और अपना काम गांव में ही शुरू करें। 

लोग गांव क्यों छोड़ देते हैं?

अक्सर लोग गांव को छोड़कर शहर की और रोजगार पाने के लिए चले जाते हैं। हालांकि, इसके काफी नकारात्मक प्रभाव भी होते हैं। सबसे पहले तो शहर में लोगों के पलायन के कारण वहां की जनसंख्या अचानक से बढ़ जाती है। जिससे शहर के संसाधनों पर जैसे कि बिजली, पानी, आवास, खाद्यान्न, इत्यादि पर काफी दबाव बनता है। जिसका परिणाम महंगाई है। वही अगर बात की जाए ग्रामीण क्षेत्र की,  तो वहां पर पहले से ही जनसंख्या कम है। ऐसे में लोग जब रोजगार प्राप्ति हेतु गांव को छोड़ शहर में बस जाते हैं। तो इस तरह से वहां की जनसंख्या और भी ज्यादा कम हो जाती है। गांव छोड़ने के पीछे कई कारण होते है, जिनके बारे में विस्तार से बताते है।

  • शहर में नौकरी की तलाश में लोग गांव छोड़ देते है, क्योंकि सिटी में काम की कोई कमी नहीं रहती है। 
  • कुछ लोग अपना जीवन बदलने के लिए भी शहरों की ओर पलायन करते है, ताकि अच्छा कमा कर वो अपने घर में बढ़ोतरी और तरक्की कर सकें।
  • गांवों के मुकाबले शहरों में अच्छी सुविधाएं मिलती है, यहां शिक्षा, आवास, भोजन, आदि की उच्च व्यवस्था रहती है। इस कारण से भी लोग अपने घर गांव को छोड़ कर दूसरे शहर में बस जाते है।

गांव में पैसे कैसे कमाएं? फॉलो करें 11 तरीके

ऐसा माना जाता है कि यदि योग्यता हो, तो कठिन से कठिन क्षेत्र में भी पैसे कमाएं जा सकते हैं। ऐसे में यदि ग्रामीण क्षेत्र में की बात आती है, तो इसमें भी योग्यता ही सर्वप्रथम मायने रखती है। वैसे तो एक रूढ़िवादी धारणा यह बन चुकी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या कम होती है, इसलिए यहां कोई कार्य करना कम फायदेमंद सिद्ध होता है। लेकिन वास्तविकता इसके बिलकुल विपरीत है। यदि गांव में निम्न बताए गए व्यवस्थाओं में से किसी एक को स्थापित करते हैं, तो फिर आप आसानी से महीने के लगभग ₹30000 से लेकर के ₹70000 तक की कमाई कर सकते हैं। 

1.मछली पालन

यदि आप भी घर बैठे-बैठे बिना घाटे वाला कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो फिर इस के लिए मछली पालन सबसे बेहतर होगा। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में मछली पालन करते हैं, तो फिर इससे आपको बहुत से फायदे होंगे। मछली पालन के दौरान आपको कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना होगा। सबसे पहले तो आपको समय-समय पर मछलियों का चारा देना होगा और इसके साथ ही साथ आपको तालाब की नियमित रूप से साफ सफाई भी करवानी पड़ेगी। 

हालांकि इतना कष्ट उठाने के बाद आपको जो मुनाफा प्राप्त होगा, वह काफी अधिक होगा। एक बार मछलियों के बड़ी होने के बाद आप इसे बेच देते हैं, तो आपको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा। गांव जैसे इलाकों में तो काफी लोगों के पास पहले से ही तालाब मौजूद होता है। अगर आपके पास नहीं है, तो आपको एक अच्छी जगह का चयन करना होगा। जहां पर आप तालाब खुदवा सकते हैं, और वहां पर मछली पालन के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। 

ये भी अवश्य पढ़ें: Business Idea Chicken Farm : यह बिजनेस आपको दिलाएगा हर महीने ₹100000 से भी अधिक की कमाई , जाने क्या है पूरी बातें।  

2.किराना दुकान

गांवों में अक्सर कुछ ऐसी वस्तुओं की आवश्यकता पड़ती रहती है, जिसके लिए लोग अपने नजदीकी किसी भी किराना दुकान में जाया करते हैं। ऐसे में यदि आप पैसे कमाने के लिए कहीं जाना नहीं चाहते हैं, तो फिर आप अपने घर में ही किराना दुकान खोल सकते हैं। यह बिजनेस पहले ही छोटा मालूम पड़ता है, लेकिन इससे मिलने वाला मुनाफा अकल्पनीय है। किराना दुकान खोलने के लिए सामान्यतः ₹50000 तक की लागत लगती है। 

लेकिन अगर आपके पास ₹50000 नहीं है, तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, आप ₹10000 से भी कम में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को प्रारंभ में यदि आप इस छोटे रकम के साथ प्रारंभ करते हैं, तो फिर थोड़ी परेशानियां हो सकती है। लेकिन अपने संयम और सूझबूझ से आप इस छोटी दुकान को एक बहुत बड़ी किराना दुकान का स्वरूप प्रदान कर सकते हैं। प्रारंभ में आपको कुछ दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं को अपने दुकान में रखना होगा। जिसकी खरीदारी लोग नियमित रूप से करते है, ताकि दुकान में लोगों का आना जाना लगा रहें। 

3.मुर्गी पालन

हमारे देश में दिन प्रति दिन नॉन वेज खाने वालों की जनसंख्या बढ़ती चली जा रही है। यदि आप मुर्गी पालन करने का सोच रहे हैं, तो फिर यह भी एक बेहतर विकल्प सिद्ध हो सकता है।मुर्गी पालन करने के लिए आपको एक सुनिश्चित क्षेत्र की आवश्यकता होगी, जहां आप मुर्गियों को रख सके। यह एक ऐसा बिजनेस है, जो साल के 12 महीने आपको पैसे कमाने का अवसर प्रदान करेगा। 

इसके साथ ही साथ यदि यह व्यवसाय चल पड़ा, तो आप आसानी से ₹40000 से लेकर ₹50000 तक की कमाई कर सकते हैं। मुर्गी पालन करते समय आपको कुछ खास बातों को ध्यान रखना है कि आप मुर्गियों को समय पर दाना पानी दे। इसके साथ ही साथ उन्हें किसी भी तरह से कोई बीमारी ना लगे, इसका भी आपको ध्यान रखना है। यदि उन्हें बीमारी हो जाती है, तो यह नुकसान का कारण सकता है। 

ये भी अवश्य पढ़ें: Small Business Ideas: घर से शुरू करें और कमाएं महीने 90000 रु 

4.टेंट हाउस का बिजनेस

गांव में सबसे ज्यादा बेहतरीन तरीके से चलने वाला यह बिजनेस आइडिया है। शहरों के अतिरिक्त गांव में भी शादी विवाह, जन्मदिन या सालगिरह, इत्यादि महोत्सव मनाया जाते हैं। जो लोग टेंट हाउस बिजनेस से जुड़े हुए हैं, उन्हें यह बात अवश्य ही पता होगी कि इससे उन्हें कितना अधिक मुनाफा प्राप्त होता है। अक्सर अच्छी डिजाइन वाले टेंट को ही समारोह का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है। 

अगर आप भी टेंट हाउस का व्यवसाय करते हैं, तो फिर एक अवधि के पश्चात आपको एक बहुत अच्छी धनराशि आय के तौर में प्राप्त होगी। अब बात आती है कि इस बिजनेस से कितना अधिक कमाया जा सकता है? तो हम आपको बता दें कि हर महीने तो नहीं, लेकिन शादियों के सीजन में इस बिजनेस से ₹40000 से लेकर  ₹50000 तक की कमाई आसानी से की जा सकती है। 

5.दूध बेचें

गांवों में लोग गाय और भैंस पालते है, जिनका दूध अपने घरों में कई काम के लिए इस्तेमाल करते है। यदि आपके पास भी घर में गाय या भैंस है, तो आपको दूध बेचना शुरू कर देना चाहिए। अगर आपके पास ऐसे पालतू जानवर नहीं भी है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, आप गांव के अन्य लोगों से संपर्क करके यह बिजनेस शुरू कर सकते है। आपको शहरों में रहने वाले लोगों से बात करनी होगी कि उन्हें हर दिन कितने दूध की आवश्यकता है और उसी के अनुसार दूध लेकर बेचना शुरू करें। 

अगर आप छोटे स्तर पर काम ना करके किसी बड़े स्तर की डील करना चाहते है, तो इसके लिए डेयरी फार्म से संपर्क करें। उन्हें हर दिन अच्छी खासी मात्रा में दूध की आवश्यकता होती है, जिससे पनीर, मक्खन, दही, पेड़ा, इत्यादि भी बनाएं जाते है। इस तरह से गांव में रहते हुए भी आप पैसे कमा सकते है। 

6. कार रेंटल सर्विस

आज भी गांवों में शादी के समय या किसी दूसरे शहर में जाने के लिए लोग कार बुक करते है। गांव में हर घर में कार नहीं होती है, इसीलिए रेंटल व्हीकल की सर्विस आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। आपको ऐसे इलाकों में अधिक खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा और अच्छी कमाई भी हो जाएगी। एक या दो गाड़ी से भी इसकी शुरूआत की जा सकती है। आपके पास सारे जरूरी कागजात होने चाहिए और साथ ही ड्राइवर की भी पूरी डिटेल रखें।

शादी, पार्टी, यात्रा, आदि में आप अपनी गाड़ी दे सकते है और काफी कम घरों में कार रहने की वजह से आपको मुनाफा भी अधिक मिलेगा। आप इसे कुछ सामान आने लाने में भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है, तो डाउन पेमेंट पर गाड़ी खरीद ले और हर महीने सर्विस देकर इसकी ईएमआई आप आसानी से भर भी लेंगे। 

7.मशरूम की खेती

गांव जैसा मौसम शहरों में मिल पाना थोड़ा असंभव होता है, जैसा मौसम मशरूम की खेती के लिए चाहिए। इसलिए गांव में रहते हुए मशरूम की खेती करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इनकी कीमत भी काफी अधिक होती है, 200 ग्राम के पैकेट से ही आपको ₹50 तक का प्रॉफिट हो जाता है। 

इसकी खेती के लिए एक कमरा ही काफी होता है, बस ध्यान रखना है कि मशरूम सड़ने ना पाएं। ना ही अधिक खाद्य की आवश्यकता होती है और ना ही साधारण खेती की तरह जी तोड़ मेहनत की जरूरत। आपको इसकी देखभाल बस संभल कर करनी होगी क्योंकि इनके खराब होने की संभावना अधिक होती है। 

8.फल सब्जी बेचें

गांव में रह कर फल या सब्जी की खेती ना हो, ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। आप अपने ही खेत से या फिर किसी के साथ साझेदारी करके भी फल-सब्जी बेच सकते है। अगर आपको अधिक लाभ अर्जित करना है, तो मंडी या फिर शहरों में डील करके थोक में सब्जी बेचें। 

सब्जी ऐसी चीज है, जिसे लोग हर दिन खाते है और एक दिन भी इसमें मंदी नहीं आती है। अगर आप सब्जी बेचने के साथ फल और उसका जूस भी बेचते है, तो हर दिन आपकी अच्छी कमाई होगी। ऐसे कई लोग है, जो इन्हीं के बदौलत हर महीने ₹50000 से लेकर ₹70000 तक की कमाई कर रहे है। 

9.Freelancing करें

यदि आप गांव में रहकर के बिना किसी निवेश के पैसे कमाना चाहते हैं, तो फिर इस स्थिति में आपके लिए Freelancing मददगार साबित हो सकता है। आपको अपने स्किल का प्रयोग करके दूसरे लोगों के लिए काम करना होगा, इसे ही Freelancing कहते हैं। 

अगर आपको Freelancing नहीं आती है, तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यूट्यूब या अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म पर आपको फ्रीलांसिंग सिखाने वाले कई सारे ऐसे चैनल मिल जाएंगे, जिसकी सहायता से आप फ्रीलांसिंग सीख सकते हैं। इसकी मदद से आप अपनी दिनचर्या के अनुरूप काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह काम मुख्य रूप से विद्यार्थियों के लिए अच्छा माना जाता है। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ फ्री टाइम पर फ्रीलांसिंग करके अपनी पढ़ाई का खर्च निकाल सकते हैं। 

10.Gromo App से कमाएं

ग्रोमो एक प्रकार का मोबाइल ऐप होता है, जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको लोगों का बैंक अकाउंट खोलना होगा और लोगों के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। इसके साथ ही साथ इस में आप लोगों को लोन दिलवा कर भी पैसे कमा सकते हैं।अगर आप गांव के रहने वाले हैं, तो आपके लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मिनी ब्रांच वाले गांव में अक्सर अकाउंट खोलने के लिए ₹300 लिया करते हैं। लोग बड़े ही शौक से जाकर के अपना अकाउंट भी इन लोगों से खुलवाते हैं। 

अगर आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों के अकाउंट खोलते हैं, तो ग्रोमो ऐप में आपको बहुत सारे बैंकों के अकाउंट खुलवाने का ऑप्शन मिलेगा। यदि इस एप्लीकेशन के माध्यम से अकाउंट खोलते हैं, तो फिर आपको उस व्यक्ति से तो थोड़े बहुत पैसे मिलेंगे। इसके अतिरिक्त आपको ग्रोमो से भी ₹300 से लेकर ₹750 तक की धनराशि मिलती है। 

11.YouTube चैनल बनाएं

इन दिनों यूट्यूब से पैसे कमाना एक बहुत ही प्रचलन वाली बात हो चुकी है। बहुत सारे लोग इस प्लेटफार्म पर अपने हुनर का प्रदर्शन करके पैसों की कमाई कर रहे हैं। यूट्यूब में अपना करियर शुरू करने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए, कि आपको कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। इसके साथ ही साथ आपका वॉच टाइम 4000 घंटे का होना चाहिए। इतना होने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर ऐड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपके चैनल पर ऐड दिखाए जाएंगे इसके लिए आपको पैसे मिलेंगे। 

आप चाहे गांव में रहें, तब भी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपके पास अच्छी टॉपिक होनी चाहिए और साथ ही डिवाइस व इंटरनेट की सुविधा भी मौजूद हो। आजकल गांव में रहने वाले लोग भी यूट्यूब में छाए हुए है, आपको भी इस फील्ड में एक मौका देना चाहिए। 

निष्कर्ष:-

आज हमने आपको बताया कि गांव में पैसे कैसे कमाएं, उससे संबंधित कई आइडिया आपसे साझा किया गया है। यदि आप इन्हें फॉलो करते है, तो गांव में ही रह कर अच्छी कमाई हो सकती है। अगर आपके मन कोई और शंका है, तो कॉमेंट बॉक्स से पूछ सकते है। ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों में से कोई भी तरीका अपना सकते है। इसी तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और नए नए आइडिया के बारे में जानकारी इक्कठा करें। 

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment